फोटो: हिंदुस्तान |
भोजपुर के जिला मुख्यालय में जाम से छुटकारा दिलाने को जिला प्रशासन ने सोमवार से वनवे ट्रैफिक व्यवस्था को लागू कर दिया। इसके लागू हो जाने से शहरवासियों को जाम से निजात मिलने की संभावना बढ़ गयी है। जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर के ट्रैफिक प्रभारी दलबल के साथ शहर के तीन मार्गों पर पूरी तरह से वनवे सिस्टम लागू करते हुए उस मार्ग से सुबह आठ से शाम आठ बजे तक वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दिया। इस व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने के लिए ट्रैफिक प्रभारी पुलिस बल के साथ बड़ी मठिया, बिचली रोड प महादेवा में जमें रहे। वहीं दूसरी तरफ ऑटों को भी बदले मार्ग से जाने की हिदायत देते दिखे।
पहले दिन ट्रैफिक प्रभारी ने महावीर टोले में बड़ी मठिया की तरफ से नो इंट्री लगाकर वाहनों के घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया। इस कारण बड़ी मठिया की तरफ से रमना मैदान जाने के लिए लोगों को नवादा थाना मोड़ की तरफ से जाना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ शहीद भवन की तरफ से महावीर टोले की तरफ लोग जाते रहे।
मालूम हो कि प्रशासन ने महावीर टोले से रमना मैदान, रमना मैदान से बाबू बाजार होते महादेवा और सिंडिकेट से बिजली रोड़ सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक नो इंट्री रहेगी। इस दौरान उक्त मार्ग से कोई भी वाहन लेकर दूसरी तरफ नहीं निकल सकता है।
(1) बड़ी मठिया से शहीद भवन जाने के लिए नवादा थाना मोड़ होकर केजी रोड की तरफ से
(2) रमना मैदान से बाबू बाजार जाने के लिए महावीर टोला होकर
(3) सिंडिकेट व गोपाली चौक से जेल रोड व बड़ी मठिया होकर स्टेशन जाना होगा
(2) रमना मैदान से बाबू बाजार जाने के लिए महावीर टोला होकर
(3) सिंडिकेट व गोपाली चौक से जेल रोड व बड़ी मठिया होकर स्टेशन जाना होगा
No comments:
Post a Comment