रेल बजट 2018-19: आरा सहित बिहार के 19 स्टेशनों पर लगेंगे फ्री वाईफाई, सीसीटीवी व एस्केलेटर - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

रेल बजट 2018-19: आरा सहित बिहार के 19 स्टेशनों पर लगेंगे फ्री वाईफाई, सीसीटीवी व एस्केलेटर

रेल बजट 2018-19: आरा सहित बिहार के 19 स्टेशनों पर लगेंगे फ्री वाईफाई, सीसीटीवी व एस्केलेटर

Share This

केंद्रीय आम बजट 2018 में पूर्व मध्य रेल जोन हो या फिर दानापुर रेलमंडल, किसी को एक भी नयी ट्रेन नहीं मिली है. हालांकि स्टेशनों व ट्रेनों में रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया गया है. 

दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के 19 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा. इसको लेकर बजट पर राशि आवंटित की गयी है. रेलमंडल के पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बिहिया, बक्सर, दिलदार नगर, बख्तियारपुर, मोकामा, बाढ़, झाझा, जहानाबाद, किऊल, राजगीर, इस्लामपुर आदि स्टेशन है. यहां रोजाना 25 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है.इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने के साथ-साथ एस्केलेटर की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए वाई-फाई हॉट स्पॉट भी इंस्टॉल किया जायेगा, ताकि रेल यात्रियों को वाई-फाई सुविधा मुहैया करायी जा सके.  

प्रमुख ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा 

दानापुर रेलमंडल से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, साउथ विहार एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस, पटना-कोटा, राजेंद्र नगर-मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में यात्री सुविधा के मद्देनजर प्रथम चरण में ही वाई-फाई हॉट स्पॉट व सीसीटीवी इंस्टॉल किया जायेगा. वाई-फाई की स्पीड 4जी की होगी, ताकि रेल यात्री को ट्रेनों से संबंधित जानकारी लेने के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सकें. 

पीपीपी मोड पर बनेंगे होटल व मॉल 

रेलमंडल के पटना साहिब, राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन, आरा, बक्सर, झाझा आदि स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाया जायेगा. इन स्टेशनों पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर मॉल व होटल तैयार किया जायेगा. पटना जंक्शन के लोको कॉलोनी स्थित जर्जर हो रहे बड़े भूखंड पर मॉल व होटल तैयार करने की योजना है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links