रेल बजट से बिहार को मिली ये सौगातें, आरा-बिक्रमगंज रेलखंड का होगा विद्युतीकरण - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

रेल बजट से बिहार को मिली ये सौगातें, आरा-बिक्रमगंज रेलखंड का होगा विद्युतीकरण

रेल बजट से बिहार को मिली ये सौगातें, आरा-बिक्रमगंज रेलखंड का होगा विद्युतीकरण

Share This

साल 2018-19 के लिए संसद में पेश किये गये रेल बजट में बिहार में रेलवे को काफी सौगातें मिली है। बजट में बिहार के कुछ रेल रूटों का दोहरीकरण और विद्युतीकरण भी शामिल हैं. इसके तहत दो नयी रेल लाइन, दो रूट पर रेल लाइन का दोहरीकरण, 11 रूट पर विद्युतीकरण और दो रूट पर गेज परिवर्तन किया जाएगा।

रेल बजट में इन्हें मिली हरी झंडी:

1) आठ किमी में बनने वाले बथनाहा-नेपाल कस्टम यार्ड और 25.8 किमी में बनने वाले बिहारशरीफ-बड़बीघा रेलखंड पर नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी
2) जयनगर-जनकपुर-कुरथा में 34 किमी रेलखंड और झंझारपुर-घोघरडीहा में 20 किमी रेलखंड पर गेज परिवर्तन किया जायेगा.
3) लखीसराय-करोटा-पटनेर-शेखपुरा में 25.32 किमी और मोहिनुद्दीननगर-बछवारा में 19.95 किमी रेलखंड का दोहरीकरण किया जायेगा.
4) साथ ही 11 रेलखंडों पर कुल 773 किमी रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जायेगा.

इन रूटों पर होगा विद्युतीकरण

1. वारिसलीगंज-तिलैया में 35 किमी
2. मुजफ्फरपुर-पीपरा-चनपटिया में 144 किमी
3. बिहारशरीफ-दनियावां में 38 किमी
4. फतुहा-इस्लामपुर में 43 किमी
5. आरा-बिक्रमगंज में 57 किमी
6. समस्तीपुर-नयानगर में 40 किमी
7. गिरीडीह-दुरैतनगर में 52 किमी
8. रक्सौल-वैरगिनिया में 53 किमी
9. मानसी-सहरसा-दउरा-मधेपुरा में 63 किमी
10. किउल-पाटम-पिपेंटी में 152 किमी
11. गोरखपुर-कप्तानगंज-वाल्मीकिनगर में 96 किमी

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links