हर्षोल्लास के साथ शहर वासियों ने किया नए साल का स्वागत, मंदिरों में उमडी भीड़ - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

हर्षोल्लास के साथ शहर वासियों ने किया नए साल का स्वागत, मंदिरों में उमडी भीड़

हर्षोल्लास के साथ शहर वासियों ने किया नए साल का स्वागत, मंदिरों में उमडी भीड़

Share This

नववर्ष पर चारो ओर दिखी चहल पहल, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, घर से बाहर लोगों ने मनाई पिकनिक

नववर्ष पर पुरे भोजपुर में जश्न का उत्साह रहा। सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी रही। सुबह में ठंड के बाद दोपहर में गुनगुनी धूप निकली। इसके बीच भी लोगों ने नए साल का जश्न अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट किया, खासकर युवाओं में सर्वाधिक उत्साह रहा। सुबह से ही मंदिरों में भक्त पूजा के लिए उमड़ पड़े। मां अारण्य देवी मंदिर, महावीर मंदिर रमना मैदान, नवदुर्गा मंदिर रमना मैदान, सिद्धनाथ मंदिर, पातालेश्वर मंदिर, बुढ़वा महादेव मंदिर, शिवगंज में मां दुर्गा मंदिर में पूजा के लिए भीड़ रही। नए साल पर बखोरापुर काली मंदिर में रात भर देवी जागरण चला। मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी रही। आरा शहर के लोगो ने रमना मैदान, वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, जापानी फार्म, मझौंवा हवाई अड्‌डा, एमएमपी चर्च मैदान में पिकनिक मनाया।


पहली जनवरी को आरा शहर में सर्वाधिक रौनक वीर कुंवर पार्क में रही। लोगों ने अपने पुरे परिवार संग पार्क में पिकनिक मनाई। इसी बीच लोगो ने फव्वारा का आनंद भी लिया। जगह जगह लोग सेल्फी लेते दिखे।


जगदीशपुर में लोगो ने उठाया किले व इको पार्क का लुफ्त

जगदीशपुर में भी लोगो ने नए साल का जश्न मनाया। जगदीशपुर में लोगो ने दयाराम के पोखरा स्थित काली मंदिर, सदर बाजार स्थित हनुमान मंदिर, डीएम रोड स्थित दुर्गा मंदिर और छठिया पोखरा स्थित बाबा योगेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला और इको पार्क का दीदार करने के लिए लोग जुटे रहे। दुधनाथ पोखरा के समीप पिकनिक मनाने युवाओं की भारी भीड़ जुटी रही।

कोईलवर में सोन नदी के तट पर लोगो ने मनाई पिकनिक

नए वर्ष पर सोन नदी के किनारे पिकनिक मनाने वाले लोगों की भीड़ रही। दोपहर बारह बजे तक पिकनिक स्पॉट पूरी तरह से भर गया। सुनहले रेत पर लोग लिट्टी-चोखा का आनंद उठाया। खासकर छोटे बच्चे फुटबॉल व क्रिकेट खेलने में व्यस्त दिखे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links