बिहार के उन हजारों आवेदकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब बहुत जल्द बिहार पुलिस कांस्टेबल 2017 का रिजल्ट जारी हो सकता है. सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट सावधानी पूर्वक csbc.bih.nic.in पर देख सकते हैं. जानकारी के मुताबिक दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यह रिजल्ट आने वाला है. इसके लिए 11 लाख अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था. इसकी परीक्षा 15 अक्तूबर को सूबे के 22 केंद्रों पर सफलता पूर्वक आयोजित की गयी थी. कांस्टेबल के नौ हजार पदों पर भर्ती की जानी है.
परीक्षा उतीर्ण करने वाले आवेदकों को अगले सेशन के लिए बुलाया जायेगा. इस रिजल्ट में पचास हजार छात्रों के परिणाम शार्ट लिस्टेड किये जाने की संभावना बतायी जा रही है. आवेदक बिहार सरकार के नीचे दिये गये वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट जानने के लिए आवेदकों के पास उनका रोल नंबर और बाकी सभी जानकारी होनी चाहिए. राज्य सरकार इस रिजल्ट को सबसे पहले वेबसाइट पर अलपोड करने वाली है.
रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक- आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in
No comments:
Post a Comment