फेसबुक अकाउंट खोलना है? तैयार रखें अपना आधार कार्ड - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

फेसबुक अकाउंट खोलना है? तैयार रखें अपना आधार कार्ड

फेसबुक अकाउंट खोलना है? तैयार रखें अपना आधार कार्ड

Share This

आधार को विभिन्न सरकारी सुविधाओं और पहचान पत्रों से लिंक करने को पर कानूनी लड़ाई जारी है और इसे निजता के अधिकार पर खतरा बताया जा रहा है। इन सब के बावजूद आधार सबसे विश्वसनीय आईडी प्रूफ बनने की ओर है। अब फेसबुक भी नया अकाउंट खोलने से पहले यूजर से आधार की मांग करेगा।

फेसबुक एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है जिसमें नया अकाउंट खोलने के लिए आपको आधार कार्ड पर लिखा नाम बताना होगा। जब आप आधार कार्ड पर लिखा नाम डालेंगे तो लिखकर आएगा, 'अगर आप अपना आधार वाला नाम डालेंगे तो आपके दोस्त आपको आसानी से खोज सकेंगे।' फेसबुक ने बताया कि नया अकाउंट खोलने वाले सभी लोगों को ऐसा नोटिफिकेशन नहीं दिखेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक का कहना है कि यह कुछ यूजर्स को ही दिखेगा। फेसबुक ने साफ किया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह वैकल्पिक होगी। 

भले ही आधार को लेकर हंगामा जारी हो लेकिन फेसबुक द्वारा आधार नाम पूछे जाने का कोई खास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि आधार नंबर जाने बिना 'निजता के अधिकार' पर कोई खतरा नहीं है। आधार जानकारी मांगने वाली फेसबुक पहली कंपनी नहीं है। कुछ हफ्तों पहले ऑनलाइन रिटेलर ऐमजॉन इंडिया ने भी कस्टमर्स से अपने आधार नंबर अपलोड करने को कहा था जिससे खोए हुए ऑर्डर को सही पते पर पहुंचाया जा सके। बेंगलुरु के कार रेंट प्लैटफॉर्म जूमकार ने बुकिंग के लिए आधार को जरूरी बना दिया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links