रक्तदान से कम होती है हार्ट अटैक जैसी बीमारियां - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

रक्तदान से कम होती है हार्ट अटैक जैसी बीमारियां

रक्तदान से कम होती है हार्ट अटैक जैसी बीमारियां

Share This

आज दिनांक 28 जनवरी 2018 को आरा के रेड क्रॉस ब्लड बैंक में रक्तदान का शिविर लगाया गया जिसमे आरा और आसपास से कई लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। हिस्सा लेने में पत्रकार, डॉक्टर, कलाकार, इंजीनियर, शिक्षक, वकील, छात्र सहित कई लोग शामिल थें।

इस कैम्प में सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोग जुड़े और जमकर इस अभियान को सपोर्ट किया और रक्तदान किया। इस कैम्प का नेतृत्व लोकेश दिवाकर, रुद्र श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव, आदित्य अतुल, डॉ कुणाल सिंह, विवेक दीप पाठक आदि ने किया। इस अभियान में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

रक्तदान पर क्या कहा डॉक्टरों ने

रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस से जुड़े डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान एक अच्छी अभियान है। इससे कितने जरूरतमंद को आसानी से रक्त मिल जाता है। अगर हम रक्तदान नही करेंगे तो लोगों को रक्त मिलने में काफी दिक्कतें आएंगी। रक्त आसानी से मिलने पर कितनी जिंदगियां बच सकती है। रक्तदान से कोई कमजोरी नही होती बल्कि आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। इस अभियान से जुड़े डॉ कुणाल सिंह ने भी बताया कि हमारे शरीर में लगभग 120 दिनों पर ब्लड सेल बनते और नष्ट होते हैं इस लिए सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए और रक्तदान करने से हार्ट अटैक जैसी बीमारियां की संभावना भी कम हो जाती है।

रक्तदान करने वालों में लोकेश दिवाकर, नवनीत श्रीवास्तव, आदित्य अतुल, डॉ कुणाल सिंह, विवेक दीप पाठक, प्रिय रंजन, आजाद कुमार भारती, विश्वनाथ राय, संतोष सिंह, सावन कुमार, कुमुद रंजन, राकेश चौरसिया, मो. इर्शाद अहमद, कृष्ण यादव कृष्णेन्दू, सुनील सिंह, चंदन कुमार, अंबुज सिंह तथा महिलाओं में पूजा भारती, प्रिया भारती, आर्ची सिंह, नेहा नूपुर, प्रीति पुतुल, कुमारी ज्योति, चंचल अग्रवाल, पम्मी कुमारी थीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links