बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के बड़े बेटे उत्कर्ष मोदी आज परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में होने वाली इस शादी की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इसमें सुशील मोदी के बड़े राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी शामिल होंगे. लालू यादव ने कहा कि राजनीति अलग है. शादियों में सियासत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, सुशील मोदी भी उनकी बेटियों की शादी में शामिल हुए हैं.
एक स्थानीय समाचार चैनल से खास बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि मुझे सुशील मोदी के बेटे की शादी में जाने का न्योता मिला है और मैं इस शादी में वर-वधु को आशीर्वाद देने जाऊंगा. पटना में हो रही ये शादी इस मायने में खास है क्योंकि ये दहेज मुक्त होने के साथ-साथ दिखावे और तड़क-भड़ से से भी दूर है. बिहार में हो रही यह दहेज मुक्त शादी खास तौर से चर्चा में है.
No comments:
Post a Comment