आज डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत की शादी होने वाली है। विवाह समारोह के लिए वेटनरी कॉलेज मैदान को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। पूरे मैदान पर कारपेट बिछाया गया है। पंडाल में तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए कई राज्यों के राज्यपाल, सीएम और केंद्रीय मंत्री आने वाले हैं। उनके लिए वीवीआईपी एरिया बनाया गया है।
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बड़े बेटे उत्कर्ष तथागत की आज कोलकाता निवासी नवलजी केदारनाथ जी वर्मा की सुपुत्री यामिनी के साथ होनी है। इस शादी में शामिल होने के लिए पांच राज्यों के सीएम, चार राज्यों के राज्यपाल समेत एक दर्जन केंद्रीय मंत्री कुछ ही देर में पटना पहुंच जायेंगे।
शादी के लिए कोई कार्ड नहीं छपवाया गया था बल्कि ई-कार्ड से सभी को आमंत्रित किया गया है।
पहले ही घोषणा की गई है कि यह शादी दहेज रहित हो रही है तथा आमंत्रितों को गिफ्ट लाने की मनाही की गई है।
स्टेज सजाने के लिए बंगाल से आए कारीगर
विवाह के लिए पंडाल में स्टेज बनाया गया है। इसी स्टेज पर दिन के 3-5 बजे के बीच वर वधू सात फेरे लेंगे। स्टेज को किलो फूलों से सजाया गया है। फूलों को सीधे किसानों से खरीदा गया है। स्टेज सजाने के लिए बंगाल से कारीगर बुलाए गए हैं। पंडाल में दो बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं ताकि स्टेज से दूर बैठे लोग भी विवाह के रस्म ठीक तरह देख पाएं।म्यूजिक सिस्टम वाले को निर्देश दिया गया है कि सिर्फ भजन और शास्त्रीय संगीत ही बजानी है।
भोजन की जगह मिलेगा प्रसाद
सुशील मोदी के बेटे की शादी कई मामलों में दूसरी शादियों से अलग है। विवाह स्थल पर कोई फूड स्टॉल नहीं बनाया गया है। समारोह में आने वाले लोगों को प्रसाद मिलेगा। प्रसाद के लिए पटना के महावीर मंदिर में मिलने वाले नैवेद्यम का ऑडर किया गया है। विवाह में आए लोगों को प्रसाद का एक पैकेट मिलेगा, जिसमें चार लड्डू होंगे। आमंत्रितों के लिए समारोह स्थल पर चाय व पानी के स्टॉल भी लगाए जायेंगे।
शादी के लिए कोई कार्ड नहीं छपवाया गया था बल्कि ई-कार्ड से सभी को आमंत्रित किया गया है। पहले ही घोषणा की गई है कि यह शादी दहेज रहित हो रही है तथा आमंत्रितों को गिफ्ट लाने की मनाही की गई है।
शादी समारोह में भाग लेने आने वाले गणमान्य अतिथियों में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, प. बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी, गोवा की श्रीमती मृदुला सिन्हा और मेघालय के श्री गंगा प्रसाद, केन्द्रीय मंत्रियों में वित मंत्री अरुण जेटली, उपभोक्ता व सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान, कानून व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनन्त कुमार, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री हर्ष वर्धन, वित राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला, सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह, खाद्य व प्रसंस्करण राज्यमंत्री श्रीमती साध्वी निरंजना ज्योति, मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राम कृपाल यादव होंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, झारखंड के श्री रघुवर दास, मध्यप्रदेश के श्री शिवराज सिंह चैहान,छत्तीसगढ़ के श्री रमण सिंह, हरियाणा के श्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी शादी में शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment