आरा रेलवे स्टेशन से झारखंड व ओड़िशा जाना होगा आसान, रेलवे कर रहा प्रयास - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

आरा रेलवे स्टेशन से झारखंड व ओड़िशा जाना होगा आसान, रेलवे कर रहा प्रयास

आरा रेलवे स्टेशन से झारखंड व ओड़िशा जाना होगा आसान, रेलवे कर रहा प्रयास

Share This

दानापुर रेलमंडल के तहत आनेवाले आरा रेलवे स्टेशन से आनेवाले दिनों में झारखंड व ओड़िशा के लिए लोग ट्रेन पकड़ सकते हैं. इस दिशा में रेलवे ने तेजी से कार्य शुरू कर दिया है. पटना व इलाहाबाद के बाद पहला रेलवे स्टेशन आरा होगा, जहां से दोनों तरफ से निकास द्वार बनाने की योजना है. रेलवे द्वारा आरा रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट, नया चार नंबर प्लेटफाॅर्म, सर्कुलेटिंग एरिया बनाया जायेगा. इसके बन जाने से झारखंड  ओड़िशा जाने वाली गाड़ियों को आरा से रेलवे चला सकता है. क्योंकि वाशिंग पिट व प्लेटफाॅर्म की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से कारण ट्रेनें आरा में शिफ्ट नहीं हो पा रहा है.

टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरणों में:

आरा रेलवे स्टेशन के विकास के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरणों में है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निर्माण संभाग द्वारा फाइनल रिपोर्ट डीआरएम के पास भेजी गयी है, जिस पर एक दो दिनों में साइन हो जाने की उम्मीद है. 

पटना व इलाहाबाद के बीच आरा में ही दोनों तरफ मिलेगा टिकट:

हावड़ा-नयी दिल्ली रेलमार्ग पर पटना व इलाहाबाद के बीच आरा रेलवे स्टेशन ही एक ऐसा स्टेशन होगा, जहां पर दोनों तरफ से टिकट मिलेगा. फिलहाल आरा में एक नंबर प्लेटफाॅर्म की ओर से रिजर्वेशन काउंटर व जेनरल टिकट काउंटर है, लेकिन आनेवाले दिनों में आरा रेलवे स्टेशन पर भी बड़े स्टेशनों की तरह सुविधा मिल जायेगी. बिहारी मिल की ओर से सर्कुलेटिंग एरिया बनाया जायेगा. वहीं टिकट काउंटर सहित सुविधाएं दी जायेंगी. 

जल्द होगा शिलान्यास: 

आरा रेलवे स्टेशन की रंगाई-पुताई का काम तेजी से किया जा रहा है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो बहुत जल्द वाशिंग पिट व नया प्लेटफाॅर्म बनाने के कार्य का शिलान्यास किया जायेगा. आरा रेलवे स्टेशन के विकास के लिए सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह की पहल से ओवरब्रिज, ट्रेनों के ठहराव सहित अन्य विकास कार्य तेज गति से हो रहा है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links