केंद्र से सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने पर सासाराम से आरा स्टेट हाईवे को पटना तक नये एलायनमेंट पर फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर कवायद शुरू हुई है. नये एलायनमेंट के तहत सासाराम से आरा फोर लेन सड़क को आरा के दक्षिण से एक नया बाइपास बनाकर पटना-बक्सर बननेवाले फोर लेन में बिहटा के समीप उसे जोड़ने की योजना है. बिहटा से मनेर होते हुए दानापुर सैनिक छावनी एरिया के दक्षिण से नया बाइपास बनाकर उसे बेली रोड में मिलाने का भी प्रस्ताव है. नये एलायनमेंट हाेकर फोर लेन बनने पर सासाराम से पटना लगभग 160 किलोमीटर आने के लिए एक अतिरिक्त सड़क होने से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. नयी फोर लेन को लेकर पथ निर्माण विभाग शीघ्र सर्वे का काम शुरू करनेवाली है.
सर्वे के लिए एजेंसी की तलाश होगी:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में सासाराम से आरा प्रस्तावित फोर लेन सड़क को बिहटा, मनेर, दानापुर होते हुए पटना तक बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की थी. विभाग के अधिकारियों को इस एलायनमेंट पर सर्वे करने के संबंध में कहा गया था. विभाग नये एलायनमेंट को लेकर शीघ्र सर्वे का काम करायेगा. इसके लिए कंसलटेंट एजेंसी की तलाश के लिए प्रक्रिया शुरू होगी.
सासाराम-आरा सड़क को एनएच की मिली सैद्धांतिक स्वीकृति:
स्टेट हाईवे संख्या 12 सासाराम से आरा सड़क को केंद्र ने एनएच में तब्दील करने को लेकर सैद्धांतिक स्वीकृति दी है. 90 किलोमीटर सासाराम-आरा सड़क को फोर लेन बनाने का प्रस्ताव है. इस सड़क को बढ़ाकर आरा से बिहटा होते हुए मनेर, दानापुर होकर पटना तक फोर लेन बनाने की योजना पर काम होना है. वर्तमान में दानापुर शहर होकर बिहटा तक सड़क है. लेकिन चौड़ी सड़क नहीं होने से दानापुर शहर में जाम की समस्या बनी रहती है.
सर्वे प्रारंभ करने पर विचार:
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सासाराम-आरा सड़क को एनएच में तब्दील करने की केंद्र ने सैद्धांतिक स्वीकृति दी है. उसे बढ़ा कर बिहटा, मनेर,दानापुर शहर होकर पटना तक नयी सड़क निर्माण को लेकर सर्वे प्रारंभ करने पर विचार हो रहा है.
No comments:
Post a Comment