आरा बनेगा "ग्रेटर आरा", शहर के विकास को लेकर हुई पहली बैठक - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

आरा बनेगा "ग्रेटर आरा", शहर के विकास को लेकर हुई पहली बैठक

आरा बनेगा "ग्रेटर आरा", शहर के विकास को लेकर हुई पहली बैठक

Share This

कलेक्ट्रेट सभागार में आरा आयोजना क्षेत्र प्राधिकार (एपीएए) की पहली बैठक हुई। उद्देश्य आरा आयोजना क्षेत्र के विकास के लिए पब्लिक सेक्टर के साथ मिलकर मास्टर प्लान तैयार करना था। इस बाबत बैठक में पटना कमिश्नरी के कमिश्नर आनंद किशोर एक्शन-मोड में रहे।

आरा शहर की प्रमुख 16 सड़कों की मरम्मत के लिए प्राक्कलन तैयार कर डीएम के माध्यम से पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भेजने का निर्देश दिया गया। शहर में नाला निर्माण और जलनिकासी की सुचारू व्यवस्था करने का सुझाव आया। बताया गया कि शहर के 12 प्रमुख नालों में से 70 करोड़ की लागत से चार नालों के निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया है और शेष आठ नालों के निर्माण की कार्रवाई दूसरे चरण में की जायेगी। इसके लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।

शहर के टाउन व नवादा थानों के पीछे खाली पड़ी जमीन पर पार्क विकसित करने के लिए सदर सीओ को जमीन का सर्वे कर डीएम के माध्यम से प्रस्ताव देने के लिए कहा गया। इंडोर स्टेडियम के लिए एक एकड़ जमीन आरा शहर में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। हेरिटेज साइट व ऑडिटोरियम के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया। आरा शहर के लिए रिंग रोड के निर्माण के लिए निर्णय लिया गया, ताकि शहर पर वाहनों का लोड कम हो सके।


पीपीपी मोड में बनेंगे जगजीवन व आम्रपाली मार्केट:

जगजीवन और आम्रपाली मार्केट का निर्माण पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में कराने और अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।

ये होगा काम:

धनपुरा में बनेगा स्टेडियम, 
पहले फेज में बनेंगे 4 आउटफॉल नाले, दूसरे फेज में 8 नाला आरा के सभी नाले होंगे इंटनकनेक्ट, 
नए औद्योगिक क्षेत्र का प्रस्ताव,
कुछ स्थानों पर बनेंगे ऑटो स्टैंड,
टाउन थाने के पीछे पार्क,
शहर की सड़कों की मरम्मत,
बनेगा नया ट्रैफिक प्लान,
चौड़ी सड़कों पर डिवाइडर,
रोड से बिजली टेलीफोन हटाने के निर्देश,
गंदगी फैलाने पर होगी कार्रवाई,
महावीर टोला मेंं अतिक्रमण पर कार्रवाई,
बड़हरा रोड में कचरा डंपिंग सेंटर,
आरा-पटना हाइवे पर धरहरा पुल का चौड़ीकरण या दूसरा पुल।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links