आरा-सासाराम रेलखंड पर लगेगा डबल डिसटेंस सिग्नल, इससे बनी रहेगी ट्रेनों की रफ्तार - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

आरा-सासाराम रेलखंड पर लगेगा डबल डिसटेंस सिग्नल, इससे बनी रहेगी ट्रेनों की रफ्तार

आरा-सासाराम रेलखंड पर लगेगा डबल डिसटेंस सिग्नल, इससे बनी रहेगी ट्रेनों की रफ्तार

Share This

आरा-सासाराम रेलखंड पर आनेवाले दिनों में डबल डिसटेंस सिग्नल लगाया जायेगा. इस सिस्टम के लग जाने से ड्राइवरों को करीब दो किलोमीटर दूर से ही सिग्नल की जानकारी मिल जायेगी. दानापुर रेल मंडल के पटना-मुगलसराय रेलखंड पर 2001 में ही इस सिस्टम की शुरुआत कर दी गयी थी. डबल डिसटेंट सिग्नल सिस्टम की शुरुआत होने के बाद इस रूट पर भी ट्रेनों को 130 की रफ्तार से दौड़ाना संभव हो सकेगा.

इस सिस्टम से रेल खंड में लोको पायलट को दो किमी पहले ही संकेत मिल सकेंगे कि उसे आगे कौन-सा सिग्नल मिलनेवाला है. इससे रेल की रफ्तार नहीं टूटेगी और उसे अपनी गति पर निर्धारित किया जा सकेगा. मुगलसराय मंडल के तहत आनेवाले इस रेलखंड की लंबाई करीब 96 किलोमीटर है.

आधुनिकीकरण पर चल रहा काम: 
आरा-सासाराम रेलखंड पर ट्रेनों की गति देने को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है. इस रूट पर रेलवे द्वारा विद्युतीकरण कार्य करने का प्रस्ताव है. 

इस सिस्टम की खासियत:
मौजूदा सिग्नल के अलावा नये सिस्टम में आउटर सिग्नल के संकेत इनर सिग्नल से एक किमी पहले स्थित होते हैं. दोनों आउटर सिग्नल और आउटर सिग्नल अनुमोदक संकेत होते हैं और गाड़ियों को हमेशा इसके सबसे अधिक प्रतिबंधात्मक संकेतों के माध्यम से ही संचालित किया जाता है. डबल डिसटेंट सिग्नल सिस्टम के फलस्वरूप ट्रेन ड्राइवर स्टेशन के बहुत पहले सिग्नल को देख पायेंगे. इससे उन्हें ट्रेन की गति को बनाये रखने में मदद मिलेगी और ट्रेन संचालन की सुरक्षा पहलू में बढ़ोतरी हो सकेगी. इस व्यवस्था के तहत चेतावनी (वार्निंग) सिग्नल बोर्ड की आवश्यकता नहीं होगी

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links