इस वर्ष सूर्योपसना का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय-खाय के साथ मंगलवार (24 अक्टूबर) से शुरू होगा. भगवान भास्कर को पहला अर्ध्य 26 अक्टूबर को दिया जाएगा सायंकालीन अर्ध्य 26 अक्टूबर की शाम. जबकि 27 अक्टूबर की सुबह सूर्य देवता को प्रात:कालीन अर्ध्य प्रदान करने के साथ इस अनुष्ठान का समापन होगा. कार्तिक शुक्ल पक्ष पंचमी बुधवार (25 अक्टूबर) को व्रती खरना करेंगे.
लोक आस्था के महापर्व को लेकर चारों ओर चहल-पहल बढ़ गई है। घाट समेत गली-मुहल्लों में सफाई कार्य शुरू हो गया है। घाटों की मरम्मत और सफाई का कार्य चल रहा है। व्रतियों को कोई कष्ट नहीं हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment