बिहार में देसी लाइट की बिक्री बढ़ी, गुजरात से आ रहे नए-नए बिजली के सामान - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

बिहार में देसी लाइट की बिक्री बढ़ी, गुजरात से आ रहे नए-नए बिजली के सामान

बिहार में देसी लाइट की बिक्री बढ़ी, गुजरात से आ रहे नए-नए बिजली के सामान

Share This

दीपावली के आने में अभी 10 दिन बांकी है पर बाजार में दीपावली की तैयारी जोरों पर है. दीप व बिजली के झालर से दुकान भरी पड़ी है. छोटे दुकानदार एवं आम लोग हॉल सेलर दुकानदारों से बिजली के झालर खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचना शुरू कर दिए हैं. 

हांलाकि इस वर्ष चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर कई संगठनों द्वारा प्रदर्शन के बाद चीनी झालरों की बिक्री कम होती दिख रही है. बाजार में भी चीनी सामान के बहिष्कार का कुछ असर दिखाई देने लगा है. कई दुकानदारों ने भी खुद में यह निर्णय लिया है कि वे इस साल चायनिज सामान नहीं बेचेंगे. जिस कारण बाजार पर इसका व्यापक असर भी दिख रहा है. 

इस वर्ष अपने देश में बने नए-नए बिजली के सामान जो दीवाली पर उपयोग में आने वाला है उसमें फाउंटेन एलईडी, लालटेन एवं रिर्चाजेबुल कैंडल नया आइटम है. फाउंटेन एलइडी में पानी की तरह ऊपर से नीचे झरने वाला प्रकाश निकलता है. लालटेन में लाइन कटने पर भी जलता रहता है. रिर्चाजेबुल कैंडल लाइट रहने पर भी उक्त कैंडल जलता है. 

हालांकि ऐसा नहीं है कि मार्केट से चाइनिज आइटम की रंगीन झालरें गायब है. चाइनिज रंगीन बल्व भी मार्केट में उपलब्ध हैं. चाइनिज सामान का मूल्य अपेक्षाकृत कम है. पर दुकानदार चायनिज सामान को बेचने से परहेज कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links