भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के कौरा स्थित आदर्श मिडिल स्कूल के रिटायर्ड स्कूल हेडमास्टर व आरा के एकता नगर निवासी हरिन्द्र सिंह को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को फोन किया तो कुछ क्षणों के लिए वे अवाक रह गये। मुख्यमंत्री ने सिंह को छठ पूजा के बाद पटना आकर मिलने का आमंत्रण भी दिया। भोजपुर डीएम संजीव कुमार और मेयर प्रियम ने भी फोन कर रिटायर्ड हेडमास्टर को बधाई दी और उनके कदम को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने भी सिंह को फोन कर उनके निर्णय को साहसी कार्य बताया।
सुबह सवा 10 बजे सीएम का आया फोन
बुधवार की सुबह लगभग 10:15 बजे मुख्यमंत्री आवास से रिटायर्ड हेडमास्टर हरेंद्र सिंह के मोबाइल पर फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपसे बात करना चाहते हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिटायर्ड हेडमास्टर हरेंद्र सिंह से बात की. बातचीत के संबंध में हेडमास्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने परिवार के द्वारा लिये गये निर्णय की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि आपका यह फैसला समाज और राष्ट्रहित में काफी सराहनीय है और इससे समाज में एक मैसेज जायेगा.
सीएम से मिलेंगे रिटायर्ड हेडमास्टर
दूरभाष पर बातचीत के क्रम में रिटायर्ड हेडमास्टर ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा,तो मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने आवास पर आने का निमंत्रण दे दिया. छठ के बाद रिटायर्ड हेडमास्टर हरेंद्र सिंह सूबे के मुखिया से मिलेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि छोटे बेटे की शादी में आने के लिए मुख्यमंत्री से भी अनुरोध करूंगा. वहीं दहेज लौटानेवाले परिवार के बड़े बेटे राजीव रंजन सिंह उर्फ बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री का फोन आने से पूरा परिवार खुश है और अब तो हमलोग समाज में भी लोगों को दहेज नहीं लेने के लिए प्रेरित करेंगे.
No comments:
Post a Comment