दीपावली आज, लक्ष्मी पूजा का ये है शुभ मुहूर्त - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

दीपावली आज, लक्ष्मी पूजा का ये है शुभ मुहूर्त

दीपावली आज, लक्ष्मी पूजा का ये है शुभ मुहूर्त

Share This

दिवाली में लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त शाम 7.11 से रात 8:16 बजे तक है। नव दुर्गा मंदिर के पुजारी सुमन बाबा ने बताया कि शास्त्र के अनुसार इस अवधि में मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ है।

खरीदारी के लिए बाजार में रही भीड़

दीपावली में जेल रोड, गोपाली चौक, चित्रटोली रोड, महादेवा रोड, बिजली गली, टमटम पड़ाव, शीश महल चौक, पकड़ी चौक पर दिवाली के सामानों की खरीददारी के लिए रात तक ग्राहकों की भीड़ रही। सिंडिकेट मोड़ से टमटम पड़ाव तक मिट्‌टी के दीये, खिलौने पूजन सामग्रियों के दुकानें सजी थीं। टमटम पड़ाव से गोपाली चौक और उसके आगे जेल रोड में शिवगंज मोड़ तक रात में दिन का नजारा रहा। मॉल, कपड़ों की दुकानों, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, पटाखों की दुकानों पर ग्राहक उमड़ पड़े थे। धर्मन चौक रोड में दीपावली के सजावट की सामानों की जमकर खरीददारी हुई। रात तक शिवगंज, गोपाली चौक, महादेवा रोड, स्टेशन रोड, करमन टोला, पकड़ी चौक ग्राहकों की भीड़ से भरे दिखे।

हर बाजार में लगा रहा जाम, सरकते रहे लोग
 
बाजार में ग्राहकों की भीड़ से शहर में जाम की स्थिति हो गई। रात तक शिवगंज, गोपाली चौक, महादेवा रोड, स्टेशन रोड, करमन टोला, पकड़ी चौक पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा। लोगों का हुजुम इन मार्गो पर देखने को मिल रहा था। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए शहीद भवन पास से शिवगंज की ओर चारपहिए वाहन रिक्शा की नो-इंट्री लगाई गई थी। इससे लोगों को कुछ कम परेशानी बाजार में हो रही थी। ट्रैफिक पुलिस हरेक चौक-चौराहों पर जाम नही लगने का प्रयास कर रही थी कहीं-कहीं लोग ट्रैफिक पुलिस से लोग नोकझोंक भी करने लगते। भीड़ को देखते हुए सुबह में बाजार नहीं जा पाये लोग देर शाम में खरीदारी अपने परिवार के साथ किए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links