पटना में 2019 तक दौडऩे लगेगी मेट्रो, इस रूट पर चलेगी पहली ट्रेन - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

पटना में 2019 तक दौडऩे लगेगी मेट्रो, इस रूट पर चलेगी पहली ट्रेन

पटना में 2019 तक दौडऩे लगेगी मेट्रो, इस रूट पर चलेगी पहली ट्रेन

Share This

पटना। इंतजार की घड़ियाँ समाप्त हुई। दिल्ली और लखनऊ की तरह अब जल्द ही पटना के लोग भी मेट्रो ट्रेन की सवारी करेंगे। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि राजधानी में 2019 तक नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर में मेट्रो ट्रेन दौडऩे लगेगी। पहले चरण में पटना जंक्शन से राजेंद्रनगर टर्मिनल तक मेट्रो चलाने की तैयारी जा रही है। शीघ्र ही केंद्र से मिले निर्देशों के अनुसार पटना मेट्रो परियोजना के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को संशोधित करने की कवायद शुरू हो जाएगी।

सुरेश शर्मा ने  'बिहार स्वच्छता सर्वे 2018' के शुभारंभ के बाद पत्रकारों को बताया कि मेट्रो के चार कॉरिडोर में पहला कॉरिडोर (नॉर्थ-साउथ ) होगा। यह पटना जंक्शन से वाया गांधी मैदान और पीएमसीएच व राजेंद्र नगर टर्मिनल तक छह किलो मीटर लंबा होगा। 

उन्होंने बताया कि दूसरे कॉरिडोर (इस्ट-वेस्ट) दानापुर से मीठापुर वाया बेली रोड व पटना जंक्शन, जबकि दीघा लिंक कॉरिडोर होगा। दीघा घाट से हाइकोर्ट-विकास भवन तक होगा। तीसरा कॉरिडोर मीठापुर बाइपास चौक से दीदारगंज तक होगा। चौथा कॉरिडोर मीठापुर बाइपास चौक से फुलवारशरीफ एम्स तक होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links