पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार नगर में सीसीटीवी कैमरा लगने की शुरुआत हो गयी है. नगर में बढ़ रही अापराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की काफी जोरों से थी. इसके लिए नगर निगम द्वारा योजना तैयार की गयी. योजना के अनुसार नगर में विज्ञापन करने वाली कंपनियों द्वारा ही सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना था. जिस जगह पर कंपनी द्वारा प्रचार के लिए बोर्ड लगाया जायेगा, वहीं पर सीसीटीवी कैमरे भी कंपनी द्वारा लगाये जायेंगे.
सीसीटीवी लगाने के लिए तैयार हो रहा प्लींथ |
जज कोठी मोड़ से हुई शुरुआत
जज कोठी मोड़ से कैमरा लगाने की शुरुआत शुक्रवार से कर दी गयी. इसके लिए विशेष रूप से प्लींथ का निर्माण पूरा कर दिया गया. इसके साथ ही शिवगंज चौराहे पर भी प्लींथ निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया. इसे लेकर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि यूनिटेक कंपनी द्वारा इसकी शुरुआत की गयी. कंपनी अपने प्रचार के लिए बोर्ड लगवायेगी. उसी बोर्ड में सीसीटीवी कैमरा भी लगवायेगी.
एसपी कार्यालय से होगा नियंत्रण
नगर में 30 सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. इसका नियंत्रण एसपी कार्यालय से होगा. आगामी तीन माह में सभी सीसीटीवी कैमरे लगा दिये जायेंगे.
No comments:
Post a Comment