नई दिल्ली: यूपी के मुजफ्फरनगर के पास खतौली में पुरी-उत्कल एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. अब तक 20 लोगों के घायल होने की सूचना है. बता दें कि ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी. हादसा शनिवार की शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ है. ट्रेन का नंबर 18477 है.
हालांकि हादसे की तस्वीरें बेहद भयावह है और हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. हादसा खतौली के रिहाइशी इलाके में हुआ है. हादसा इतना भयावह है कि ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त के डिब्बे लोगों के घरों पर चढ़ गए.
ट्रेन आज अपने समय से आधे घंटे लेट चल रही थी. शाम के 5.54 बजे ट्रेन को मुजफ्फरनगर पहुंचना था. हरिद्वार पहुंचने का इसका समय रात के 9 बजे है.
खतौली के लिए रवाना हुई NDRF टीम
यूपी के खतौली के पास रेल हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली से एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. रेल हादसा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास हुआ है. बता दें कि यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार जाती है. कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस इस सफर में कई राज्यों से होकर गुजरती है. इनमें उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं. यह ट्रेन रोजाना रात 9 बजे पुरी से चलती है.
No comments:
Post a Comment