रिलायंस जियो 4जी फोन (Jio 4G Phone) की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होने जा रही है। जियो फोन को बुक करने के लिए ग्राहकों को बस कुछ घंटे का इंतजार करना है। रिलायंस जियो 4जी फीचर फोन की बुकिंग गुरुवार से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर कराई जा सकेगी। इसके अलावा ग्राहक जियो की मोबाइल ऐप मायजियो पर भी जियो 4जी फोन बुक करा सकते हैं।
जियो 4जी फोन को बुक कराने के लिए ग्राहक को आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। एक आधार कार्ड पर एक ही फोन दिया जाएगा। वहीं, ऑफलाइन स्टोर से भी जियो 4जी फोन खरीदा जा सकेगा। ऑफलाइन स्टोर पर जाकर जियो फोन की बुकिंग के लिए आधार कार्ड की एक कॉपी देनी होगी।
वैसे तो जियो 4जी फोन ग्राहक को मुफ्त में दिया जा रहा है लेकिन शुरुआत में 1500 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कंपनी का कहना है कि 36 महीनों बाद जिस ग्राहक को ये फोन वापस करना है, उसे 1500 रुपये वापस दे दिए जाएंगे।
जियो फोन की डिलिवरी सितंबर महीने से शुरू होनी है। फोन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, जियो 4जी फोन में जियो के कई ऐप्स पहले से इंस्टॉल होकर आएंगे। इनमें जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा, जियो टीवी आदि जैसे मोबाइल ऐप शामिल हैं।

No comments:
Post a Comment