कवर वायर लगाने की प्रक्रिया शुरू, पहले चरण में लगेंगे छह हजार पोल - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

कवर वायर लगाने की प्रक्रिया शुरू, पहले चरण में लगेंगे छह हजार पोल

कवर वायर लगाने की प्रक्रिया शुरू, पहले चरण में लगेंगे छह हजार पोल

Share This

आरा: शहरीक्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए कवर वायर लगाने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र से छह हजार नए सीमेंटेड पोल लगेंगे। इसके लिए विद्युत कार्य प्रमंडल बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था में पहले से लगाए गए बांस-बल्ले को हटाने में जुट गया है। साथ में कवर वायर लगाने की योजना के तहत मुहल्लों में नए पोल गाड़ने का काम भी शुरू हो गया है। आरा शहर में कवर वायर लगाने का कार्य ईस्ट इंडिया उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के जिम्मे है।  

बुधवार को ईस्ट इंडिया उद्योग प्राइवेट लिमिटेड ने कृष्णा नगर मुहल्ले से नए सीमेंटेड पोल लगाने की शुरुआत की। इसके तहत कृष्णा नगर में नौ जगहों पर पोल लगाए गए। इसके बाद बैंक कॉलोनी, जगदेव नगर, रामनगर अन्य मुहल्ले में कवर नए पोल लगाए जाएंगे। ताकि, आरा शहर में बांस-बल्ले और अनकवर्ड वायर के सहारे होने वाली बिजली सप्लाई बंद हो सके। विभाग के अनुसार जिन मुहल्लों में बांस बल्ले के सहारे बिजली उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंची है, सबसे पहले वहां पोल लगाकर कवर वायर लगाने की योजना है। पोल का पूरा स्टॉक शहर के विभिन्न इलाकों में गिरा दिया गया है। 

शहर में कवर वायर लगाने के तहत 250 किलोमीटर की परिधि में एलटी वायर लगेगा। दूसरी ओर, 40 किलोमीटर की परिधि में एचटी वायर लगेगा। यह जानकारी कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बरियो ने दी है। 
कवर वायर लगने से उपभोक्ताओं को शॉट- सर्किट से मुक्ति मिलेगी। जहां-जहां एलटी तार खुले रहते थे, वहां पर कवर वायर लग जाने पर टोके नहीं फंसाए जा सकेंगे। तार गर्म होकर जमीन पर गिर जाते थे। कवर वायर लगने पर दुर्घटना की आंशका कम होगी। ट्रांसफार्मर की भी लाइफ बढ़ेगी। बिजली पहले की अपेक्षा अधिक समय मिलने लगेगी। हल्की बारिश तेज हवा चलने पर टकराकर तार टूटने स्पार्क होने की घटना कम होगी। कवर वायर लगाने के बाद बारिश हो या तेज हवा चले टूट कर नीचे नहीं गिरेगा। 

विद्युत कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बरियो ने बताया कि बहुत दिनों से उपभोक्ताओं की मांग कवर वायर लगाने प्रक्रिया शुरू की है। कवर वायर के लिए कृष्णा नगर में पोल लगाने का कार्य बुधवार से शुरू हो गया है। इस इलाके में नौ पोल अभी तक लगा दिए गए हैं। जहां पोल नहीं लगे हैं, पहले वहां पोल लगाकर कवर वायर लगाया जाएगा। शहर में लगभग छह हजार पोल लगने का अनुमान है। प्रथम फेज में कृष्णा नगर के आसपास के इलाके में कवर वायर लगाए जाएंगे। बैंक कॉलोनी, जगदेव नगर, रामनगर, मारुति नगर, आनंद नगर, अनाइठ का अंदर का इलाका, श्रीटोला, मझौंवा, धाेबीघटवा मोड़ समेत अन्य इलाके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links