शहर में कवर वायर लगाने के तहत 250 किलोमीटर की परिधि में एलटी वायर लगेगा। दूसरी ओर, 40 किलोमीटर की परिधि में एचटी वायर लगेगा। यह जानकारी कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बरियो ने दी है।
कवर वायर लगने से उपभोक्ताओं को शॉट- सर्किट से मुक्ति मिलेगी। जहां-जहां एलटी तार खुले रहते थे, वहां पर कवर वायर लग जाने पर टोके नहीं फंसाए जा सकेंगे। तार गर्म होकर जमीन पर गिर जाते थे। कवर वायर लगने पर दुर्घटना की आंशका कम होगी। ट्रांसफार्मर की भी लाइफ बढ़ेगी। बिजली पहले की अपेक्षा अधिक समय मिलने लगेगी। हल्की बारिश तेज हवा चलने पर टकराकर तार टूटने स्पार्क होने की घटना कम होगी। कवर वायर लगाने के बाद बारिश हो या तेज हवा चले टूट कर नीचे नहीं गिरेगा।
विद्युत कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बरियो ने बताया कि बहुत दिनों से उपभोक्ताओं की मांग कवर वायर लगाने प्रक्रिया शुरू की है। कवर वायर के लिए कृष्णा नगर में पोल लगाने का कार्य बुधवार से शुरू हो गया है। इस इलाके में नौ पोल अभी तक लगा दिए गए हैं। जहां पोल नहीं लगे हैं, पहले वहां पोल लगाकर कवर वायर लगाया जाएगा। शहर में लगभग छह हजार पोल लगने का अनुमान है। प्रथम फेज में कृष्णा नगर के आसपास के इलाके में कवर वायर लगाए जाएंगे। बैंक कॉलोनी, जगदेव नगर, रामनगर, मारुति नगर, आनंद नगर, अनाइठ का अंदर का इलाका, श्रीटोला, मझौंवा, धाेबीघटवा मोड़ समेत अन्य इलाके।
No comments:
Post a Comment