पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार में सीमांचल के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई दौरा किया. इस दौरान पीएम माेदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे. बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में एयरफोर्स स्टेशन पर ही बाढ़ की उच्चस्तरीय समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, अापदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव सहित बिहार सरकार के तमात अधिकारी मौजूद हुए. बैठक के बाद पीएम मोदी ने बिहार के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत कोष की घोषणा की. साथ ही प्रधानमंत्री ने बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि केंद्रीय टीम को जल्द ही प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के लिए भेजा जायेगा. इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली के रवाना हुए.
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए सुबह 09.50 बजे वायु सेना के विमान से पूर्णिया के चूनापुर सैनिक हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां उनकी आगवानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव सहित बिहार सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने की. इसके बाद पीएम मोदी बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ सीमांचल के बाढ़ग्रस्त जिले पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण के दौरान उनके काफिले में दो हेलीकॉप्टर शामिल थे. लगभग 50 मिनट के सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी का काफिला वापस लौटा. जिसके बाद पीएम पूर्णिया के एयरफोर्स स्टेशन पर ही मौजूद मीटिंग हॉल में बाढ़ की उच्चस्तरीय समीक्षा की. मीटिंग खत्म होने के बाद पीएम का काफिला दिल्ली की ओर उड़ चला.
सुशील मोदी ने दिल्ली जाकर पीएम को दी थी बाढ़ की जानकारी
गौरतलब है कि भीषण बाढ़ ने राज्य के एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है। बीते सोमवार शाम को दिल्ली के भाजपा कार्यालय में आयोजित मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों की बैठक में सुशील मोदी शामिल हुए थे और उनसे पीएम ने बिहार के बाढ़ बारे में बात की थी।
इस बैठक में सुशील मोदी ने बाढ़ राहत में सहायता देने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया था। पीएम गुजरात और असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं।
देखिये बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमारIn Bihar today to review the situation arising due to the floods in the state.— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2017
#WATCH PM undertook aerial survey of flood affected areas in Bihar along with CM Nitish Kumar; Dy CM Sushil Modi also present. #BiharFloods pic.twitter.com/mEgKcg7eVn— ANI (@ANI) August 26, 2017


No comments:
Post a Comment