भोजपुर जिले पर मंडराया बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान से 2 सेमी नीचे बह रही गंगा - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

भोजपुर जिले पर मंडराया बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान से 2 सेमी नीचे बह रही गंगा

भोजपुर जिले पर मंडराया बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान से 2 सेमी नीचे बह रही गंगा

Share This
गंगा नदी में बढ़ा जलस्तर 

आरा/बड़हरा: पिछले दो दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि से बिहार के भोजपुर जिले पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिले के गंगा नदी के तट पर बसे बड़हरा इलाके के बधार में पानी फैलने लगा है| 

बड़हरा इलाके के बड़हरा, भुसहुला, करजा, केशोपुर, पड़रिया, फरना, नेकनाम टोला समेत दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इलाके के नीचले मैदानी हिस्सों में पानी फैलने से बाढ़ की आशंका को लेकर किसानों और ग्रामीणों की चिंता बढने लगी है.

गंगा का पानी बधार की ओर आने से खेतों में लगी फसल बर्बाद होने की आशंका है वहीं जलस्तर में हो रही बढोतरी से बड़हरा के तटीय इलाकों के गांवों में बसे लोग दहशत में हैं. गंगा के जलस्तर में वृद्धि से बड़हरा के बलुआ और केवटिया में भी कटाव के हालात हो गए हैं.

बड़हरा में गंगा खतरे के निशान 53.00 सेमी से महज ढाई सेमी कम 50.30 पर बह रही है जिससे लोगों में बाढ़ का डर समाने लगा है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि से बड़हरा के ग्रामीणों ने अभी से ही पलायन की तैयारी शुरु कर दी है. जिला प्रशासन ने भी संभावित बाढ के मद्देनजर नावों का संग्रह करना शुरु कर दिया है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links