राहुल ने कहा- स्मृति अमेठी का प्यार से ख्याल रखें
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अमेठी के नतीजे पर मैं कहना चाहूंगा कि स्मृति ईरानीजी जीती हैं, उन्हें मैं बधाई देना चाहता हूं। अमेठी की जनता ने अपना फैसला दिया है, मैं उस फैसले का सम्मान करता हूं। यह लोकतंत्र है। मैं चाहता हूं कि स्मृति ईरानीजी प्यार से अमेठी की जनता की देखभाल करें और जो भरोसा अमेठी की जनता ने उन पर जताया है, उसे वो पूरा करें।’’
अमेठी में दूसरी बार हारा गांधी परिवार का सदस्य
अमेठी में दूसरी बार हारा गांधी परिवार का सदस्य
1967 से अमेठी सीट पर लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। तब से अब तक 11 बार यह सीट कांग्रेस ने जीती। अमेठी से संजय गांधी एक, राजीव गांधी तीन, सोनिया एक और राहुल गांधी तीन बार चुनाव जीते। भाजपा की स्मृति ईरानी 2014 के चुनाव में राहुल गांधी से एक लाख वोटों से हार गई थीं, लेकिन 2019 में वे जीत की ओर बढ़ रही हैं। राहुल अमेठी से हारने वाले गांधी परिवार के पहले सदस्य नहीं हैं। इससे पहले 1977 के चुनाव में संजय गांधी यहां भारतीय लोक दल के कैंडिडेट रवींद्र प्रताप सिंह से हार गए थे।
No comments:
Post a Comment