बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं के नतीजे जारी करने के बाद आज शनिवार को बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिए हैं। बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार शीर्ष तीन टॉपर्स एक ही स्कूल सिमुलतला अवसिया विद्यालय के हैं। जमुई के सावन राज भारती ने 486 अंकों (97.2%) के साथ टॉप किया है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2019 का आयोजन फरवरी, 2019 में कराया गया। हर वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक में करीब 17 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं। बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।
बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट
1- सावन राज भारती, सिमुलतला अवासिया विद्यालय
2- रौनित राज, सिमुलतला अवासिया विद्यालय
3- प्रियांशु राज, सिमुलतला अवासिया विद्यालय
4- आदर्श रंजन, सिमुलतला अवासिया विद्यालय
5- आदित्य रॉय, सिमुलतला अवासिया विद्यालय
6- प्रवीण प्रखर, सिमुलतला अवासिया विद्यालय
7- हर्ष कुमार, सिमुलतला अवासिया विद्यालय
8-रोशन कुमार, सिमुलतला अवासिया विद्यालय
9-अंकेश कुमार आलोक भारती शिक्षण संस्थान बेतिया
10- अभिनव कुमार सिमुलतला अवासिया विद्यालय
11- पीयूष कुमार, सिमुलतला अवासिया विद्यालय
12- अमित कुमार, सिमुलतला अवासिया विद्यालय
13- अमन, सिमुलतला अवसिया विद्यालय
14- चंचल कुमार सिमुलतला अवासिया विद्यालय
15- राम कुमार सिंह, सिमुलतला अवसिया विद्यालय
16- एमडी सैफ आलम, सिमुलतला अवासिया विद्यालय
17- एमडी शकील, सिमुलतला अवासिया विद्यालय
No comments:
Post a Comment