जारी हुई बिहार में एनडीए के उम्मीदवारों की लिस्ट, 40 में से 39 सीटों के प्रत्याशी घोषित किए - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

जारी हुई बिहार में एनडीए के उम्मीदवारों की लिस्ट, 40 में से 39 सीटों के प्रत्याशी घोषित किए

जारी हुई बिहार में एनडीए के उम्मीदवारों की लिस्ट, 40 में से 39 सीटों के प्रत्याशी घोषित किए

Share This

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने शनिवार को बिहार की 40 में 39 लोक सभा सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव के मुताबिक बाकी रही खगड़िया सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी को अपना उम्मीदवार घोषित करना है. वह जल्द ही नाम घोषित कर देगी.
ख़बरों के मुताबिक एनडीए के प्रत्याशियों में सबसे बड़ा बदलाव पटना साहिब लोक सभा सीट पर हुआ है. यहां से मौज़ूदा भाजपा सांसद और हिंदी फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया गया है. उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद यहां भाजपा प्रत्याशी होंगे.

ग़ौरतलब है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से ही शत्रुघ्न सिन्हा लगातार बाग़ी रुख़ अपनाए रहे हैं. वे पार्टी और मोदी सरकार की नीतियों की खुलकर आलोचना भी करते रहे हैं. हालांकि पूरे पांच साल में उन्होंने न पार्टी छोड़ी और न ही भाजपा ने उन्हें निकाला. अलबत्ता अब ज़रूर ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा इसी रविवार या सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

लिस्ट जारी करते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव
ये है बिहार एनडीए के उम्मीदवार की सूची

जदयू के उम्मीदवार: 
वाल्मिकीनगर - वैधनाथ प्रसाद महतो, सीतामढ़ी - डां वरुण कुमार, झंझारपुर - राम प्रीत मंडल, सुपौल - दिलेश्वर कमैत, किशनगंज - महमूद अशरफ, कटिहार - दुलाल चंद गोस्वामी, पूर्णिया - संतोष कुमार गोस्वामी, मधेपुरा - दिनेश चंद्र यादव, गोपालगंज - आलोक कुमार सुमन, भागलपुर - अजय कुमार मंडल, सीवान - कविता सिंह, बांका - गिरीधारी यादव, मुंगेर - राजीव रंजन सिंह, नालंदा - कौशलेंद्र कुमार, काराकाट - महाबली सिंह, जहानाबाद - चंद्रवेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, गया - विजय कुमार मांझी

भाजपा के उम्मीदवार: 
पश्चिमी चंपारण- डां संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण- राधा मोहन सिंह, शिवहर- श्रीमती रमा दैवी, मधुबनी- अशोक कुमार यादव, अररिया- प्रदीप सिंह, दरभंगा- गोपालजी ठाकुर, मुजफ्फरपुर,- अजय निषाद, महाराजगंज- जनार्दन सिंह, सारण - राजीव प्रताप रूड़ी, उजियारपुर- नित्यानंद राय, बेगूसराय- गिरिराज सिंह, पटना साहिब - रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र - काम कृपाल यादव, आरा - राजकुमार सिंह, बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे, सासाराम- छेदी पासवान, औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह, 

लोजपा के उम्मीदवार:
हाजीपुर - पशुपति कुमार पारस, जमुई - चिराग कुमार पासवान, समस्तीपुर - रामचंद्र पासवान, खगड़िया – बाद में ऐलान होगा, वैशाली - वीणा देवी, नवादा- चंदन सिंह





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links