केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को वीडियो लिंक के माध्यम से आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान मंत्री द्वारा आरा स्टेशन पर बने 20 फुट चौड़े पैदल उपरिगामी पुल, स्वचालित सीढ़ियां तथा प्लेटफाॅर्म पर उन्नतिकृत प्रकाश व्यवस्था का भी उद्घाटन किया जायेगा.
इसको लेकर आरा स्टेशन पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह भी उपस्थित रहेंगे.
आरा-सासाराम भया रांची एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक ट्रेन होगी.
कार्यक्रम का केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद आरके सिंह हरी झंडी दिखाकर ट्रेन परिचालन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम आरा स्टेशन पर शाम 3:45 मिनट पर आयोजित किया गया है.
रांची एक्सप्रेस का आठ स्टेशनों पर होगा ठहराव :
आरा-सासाराम भया रांची एक्सप्रेस ट्रेन का आठ स्टेशनों पर ठहराव होगा. आरा से ट्रेन खुलने के बाद सासाराम रुकेगी. इसके बाद गया, कोडरमा, गोमो (सुभाषचंद्र बोस), बोकारो स्टील सीटी, मुरी तथा रांची होगा.
साप्ताहिक होगी ट्रेन :
आरा-रांची एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी. प्रत्येक सप्ताह में रविवार को आरा स्टेशन से सुबह 10:15 बजे से चलकर रात्रि 9:45 मिनट पर रांची पहुंचेगी. जबकि रांची से प्रत्येक शनिवार को रात 9:05 बजे में चलकर सुबह 8:00 बजे आरा पहुंचेगी.
No comments:
Post a Comment