बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे बेपटरी, छः की मौत; राहत व बचाव कार्य जारी - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे बेपटरी, छः की मौत; राहत व बचाव कार्य जारी

बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे बेपटरी, छः की मौत; राहत व बचाव कार्य जारी

Share This

बिहार के हाजीपुर में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां आनंद विहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों के घायल होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेल सेक्शन के बीच सहदोई स्टेशन के पास हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेन बिहार के जोगबनी से दिल्ली आ रही थी और इस हादसे में कई लोग घायल बताए गए हैं।


सोनपुर डिविजन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ने रविवार तड़के 3 बजकर 52 मिनट पर मेहनार रोड क्रॉस किया और लगभग 4 बजे सहदोई बुजुर्ग के पास इसकी बोगियां पटरी से उतर गईं। तीन स्लीपर (एस8, एस9, एस10) और एक एसी (बी3) कोच समेत नौ बोगियां पटरी से उतर गईं और एक के ऊपर एक डिब्बे चढ़ते चले गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।


रेल मंत्री ने प्रकट की संवेदना 
दुर्घटना के बाद राहत व बचाव कार्यों को लेकर रेल मंत्री लगातार रेलवे बोर्ड के संपर्क में हैं। उन्‍होंने रेल यात्रियों की मौत पर संवेदना प्रकट की है। साथ ही घायलों के शीघ स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।


वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे पर दुख जताया है और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। 

जारी किए गए ये हेल्पलाइन नंबर: 
रेलवे ने हादसे को लेकर संबधित जानकारी देने के लिए ये नंबर जारी किए हैं: 
सोनपुर — 06158221645 
हाजीपुर —06224272230 
बरौनी — 0627923222. 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links