सुबह 3.30 बजे थर्राया पीओके, 50 किमी अंदर घुस भारतीय वायू सेना ने दागे 1000 किलो बम - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

demo-image
FB_IMG_1551153900710

सुबह 3.30 बजे थर्राया पीओके, 50 किमी अंदर घुस भारतीय वायू सेना ने दागे 1000 किलो बम

Share This

पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान से बड़ा बदला लेते हुए आज सुबह 3.30 बजे POK में घुसकर आतंकियों के अड्‌डे तबाह कर दिए हैं।  सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने LoC पार कर PoK में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया है। बताया जा रहा है कि बालाकोट, चकोटी, मुज्जफराबाद में ये एयर स्ट्राइक की गई है जिसमें 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया। मिराज के ज़रिए 1 हज़ार किलो बम आतंकी अड्‌डों पर गिराए गए हैं। खबर है कि इस हमले में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। वही इस हमले के बाद अब भारतीय वायुसेना ने अपनी पूरी विंग को हाई अलर्ट पर कर दिया है ताकि पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह के हमले का जवाब दिया जा सके। 
Comment Using!!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links

undefined