आरा शहर में व्यवसायियों पर लगातार हो रहे हमले के विरोध और अपराध पर रोक लगाने व सुरक्षा प्रदान करने की मांग को ले शहर के व्यवसाइयों ने आरा को बंद कराया। आक्रोशित व्यवसायी सुबह से ही सड़क पर उतर गए थे। इस दौरान निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में व्यवसायी, राजनीतिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने भाग लिया। शहर की लगभग सभी दुकानें व मॉल बंद रहे।
बंद को सफल बनाने के लिए शहर मशाल जुलूस निकला गया जो की पड़ाव मोड़ से शुरू होकर आरण्य देवी रोड, शीशमहल चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, रूपम सिनेमा रोड, शिवगंज चौक, सदर अस्पताल रोड, मठिया मोड़, महावीर टोला रोड होते हुए शहीद भवन के समीप समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल व्यवसायियों का कहना था कि पुलिस व जिला प्रशासन अपराध रोकने में असमर्थ है और आरा सहित पूरे बिहार में अपराध चरम पर है।
बता दें कि 20 सितंबर को रंगदारी के लिए जीरो माइल स्थित भाजपा नेता प्रेम पंकज उर्फ ललन के शो रूम पर अपराधियों ने फायरिंग की थी। जिसमें एक कैशियर विपुल मिश्रा की मौत हो गई थी। दूसरा स्टाफ सरोज घायल हो गया था। कांड का मुख्य मास्टर माइंड मनीष उर्फ हीरो घटना के छह दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, वही दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फोटो साभार: अमित कुमार बंटी (फेसबुक)
No comments:
Post a Comment