शहर में अंडरग्राउंड बिजली तार के साथ सड़क के चौड़ीकरण की योजना को मूर्त रूप देने का प्रयास शुरू हो गया है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आरा स्टेशन से गोपाली चौक तक अंडरग्राउंड बिजली केबल लगाएगा। यह काम आने वाले दिनों में जल्द ही शुरू होगा। इसकी सुगबुगाहट केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री सह सांसद आरके सिंह के शनिवार को गोपाली चौक पर अंडरग्राउंड केबलिंग प्लान का जाएजा लेने के बाद हुई है। केबलिंग का काम स्टेशन रोड से शुरू होगा। जो करमन टोला होते हुए गोपाली चौक लगभग ढाई किलोमीटर तक जाएगा। इस संबंध में बिजली कंपनी बहुत जल्द ही टेंडर निकालेगी। बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संजय कुमार बरियो ने बताया कि केबलिंग में लगभग 15 से 20 करोड़ रूपए लगेंगे। अंडरग्राउंड केबलिंग प्लान पूरा हो जाने के बाद सड़क चौड़ा भी हो जाएगा। जाम से भी निजात मिलने लगेगा।
बता दें कि केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह सांसद आरके सिंह ने शनिवार को रोड का निरीक्षण किया। प्रथम फेज में मंत्री ने डीएम संजीव कुमार समेत अन्य अफसरों के साथ शहर के शिवगंज चौक से शीशमहल चौक तक जाने वाली सड़क का पैदल भ्रमण कर पूरी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सड़क को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त करने, सड़क के किनारे लगे बिजली के तार को हटाते हुए अंडर ग्राउंड करने व सड़क मार्ग को सुंदर करने के लिए इसके बीचोंबीच डिवाइडर बनाने को कहा। इस पर कार्य पूरा होने के बाद अन्य मार्गों का चयन किया जायेगा।
सड़क की सुंदरता को डिवाइडर पर लगेंगे फूल व पौधे
सांसद आरके सिंह आरा शहर को सुंदर बनाने का सपना लंबे समय से देख रहे हैं। इसी क्रम में करोड़ों की लागत आने के बाद भी धन की कोई कमी नहीं आने देने का अश्वासन देते हुए अफसरों को अविलंब कार्य प्रारंभ करने को कहा है। शहर के इस मार्ग को चकाचक करने के लिए मंत्री ने रोड के बीच में बनने वाले डिवाइडर पर मनमोहक फूल व पौधे लगाने की भी योजना है।
No comments:
Post a Comment