जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का टूटा गठबंधन, बीजेपी ने गिनाई ये अहम वजहें - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का टूटा गठबंधन, बीजेपी ने गिनाई ये अहम वजहें

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का टूटा गठबंधन, बीजेपी ने गिनाई ये अहम वजहें

Share This

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीडीपी के बीच गठबंधन टूट गया है. खुद भाजपा महासचिव और जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रभारी राम माधव ने यह घोषणा की. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्‍होंने कहा कि घाटी के हालातों को देखते हुए गठबंधन में रहना सही नहीं है. वहीं, राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री कविंद्र गुप्‍ता ने भी कहा है कि मैंने और हमारे सभी मंत्रियों-विधायकों ने राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा भेज दिया है. इसके बाद राज्‍य की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी कै‍बिनेट केे सा‍थ इस्‍तीफा दे दिया.

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई कोर ग्रुप की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पार्टी महासचिव राम माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर चर्चा हुई उसके बाद पार्टी ने यह फैसला लिया. मोदी सरकार ने ये माना की पीडीपी से गठबंधन का कारण घाटी में शांति बहाल करना था. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद ये संभव नही हो पा रही थी.


इन मुद्दों के कारण टूटा बीजेपी, पीडीपी गठबंधन


रमजान में सीजफायर 
ऑपरेशन ऑलआउट पर राज्य सरकार का सहयोग ना मिलना
घाटी में सेना के ऑपरेशन पर हुए मतभेद 
सुरक्षाबलों पर हो रही पत्थरबाजी पर सख्ती नहीं
2019 लोकसभा चुनावों में पीडीपी गठबंधन से घाटी को नुकसान

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links