वर्तमान समय में इंटरनेट एक महत्वपूर्ण साधन बनते जा रहा है। इसके मद्देनजर रेल मंत्रालय ने बजट में गुगल के साथ मिलकर देश के लगभग चार सौ स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री वाईफाई की सुविधा देने की घोषणा की थी। घोषणा के आलोक में भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत भारतीय रेलवे द्वारा देश के ग्रामीण तथा सुदूरवर्ती इलाकों के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को वाईफाई की फ्री सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कृतसंकल्पित है।
आरा रेलवे स्टेशन के तीनों प्लेटफॉर्मों, रेलवे परिसर के अलावे स्टेशन के उत्तरी एवं दक्षिणी क्षेत्रों को कवर करने के लिये प्रतीक्षालय, तीनों प्लेटफॉर्मों पर स्थित यात्रि शेडों, स्टेशन प्रबंधक तथा अतिविशिष्ट अतिथि कक्ष, साधारण टिकट घर, आरक्षित टिकट घर आदि स्थानों पर लगभग 15 एक्सिस प्वाइंट चिह्नित कर कार्य जोरों पर है। वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिये डिवाइस, स्विच, राउटर, एबी, यूपीएस लगाने के बाद इंस्टालेशन किया जायेगा। सिग्नल मिलने पर लगभग 15 हजार यात्रियों को फ्री वाई फाई की सुविधा मिलने लगेगी।
वाईफाई इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को अपने स्मार्टफोन के माध्यम से एक नम्बर पर मैसेज भेजकर ओटीपी वन टाइम पासवर्ड मंगाना होगा। इसके वेरिफिकेशन के बाद उस मोबाइल पर वाईफाई सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा।
वाईफाई का लाभ कैसे लें?
1. स्मार्टफोन के वाईफाई को ऑन करें और रेल वायर को सलेक्ट करें
2. अपने ब्राउजर से रेलवायर डॉट कॉम लॉग करें
3. दिए हुए स्थान पर अपना मोबाइल नम्बर डालें तथा एसएमएस प्राप्त करें।
No comments:
Post a Comment