देश का चौथा स्तंभ मीडिया ही सुरक्षित नही तो देश भी सुरक्षित नही: आर. के. सिंह - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

देश का चौथा स्तंभ मीडिया ही सुरक्षित नही तो देश भी सुरक्षित नही: आर. के. सिंह

देश का चौथा स्तंभ मीडिया ही सुरक्षित नही तो देश भी सुरक्षित नही: आर. के. सिंह

Share This

केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह शनिवार को गड़हनी के बगवां गांव में दिवंगत पत्रकार नवीन निश्चल व विजय सिंह के आश्रितों से मिले। दोनों के परिजनों व ग्रामीणों से दोहरे हत्याकांड की विस्तृत जानकारी ली। दोनों परिवार में एक-एक सरकारी नौकरी, केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन व उच्च शिक्षा दिलाने का भरोसा दिया। केंद्रीय मंत्री ने दोनों परिवार के बच्चे का नाम, पता व मोबाइल नम्बर लिए। बोले-आपलोगों को जब भी मेरी जरुरत हो फोन कर सकते हैं। पत्रकार हत्याकांड में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तारी होगी। पत्रकार के परिवार की मदद के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी को भी लिखा है। अपने कड़े और त्वरित निर्णयों के लिए जाने जानेवाले आर. के. सिंह ने देश मे पत्रकारों पर हमला व हत्या पर चिन्ता व्यक्त किया और कहा कि देश के चौथे स्तंभ पर हमला देश के लिये चिंता का विषय है क्योकि मीडिया ही समाज मे हो रहे भ्रष्टाचार व अच्छाई दोनों को उजागर कर आईना दिखता है. यदि ये सुरक्षित नही है तो देश भी सुरक्षित नही है. 

हत्या की निष्पक्ष जांच की उठी मांग

दूसरी ओर, ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देकर हत्या प्रभावित परिजनों को आर्थिक सहायता और दोषियों पर कठोर कार्रवाई, दोनों परिवार के आश्रितों में एक-एक को सरकारी नौकरी, बच्चों को उचित शिक्षा के लिए सरकार से सहायता, पत्रकार हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए मंत्री स्तर पर निगरानी की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links