भोजपुर प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में विकास योजनाओं की समीक्षा के क्रम में पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद आरके सिंह यहां की बदइंतजामी देख नाराजगी जताई और यहां मौजूद चिकित्सकों की जमकर क्लास लगाईं। सांसद ने यहां मौजूद चिकित्सकों को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही और मनमानी करने वाले किसी भी हाल में बख्से नहीं जाएंगे।
जब सांसद अस्पताल में पहुंचे तो कई चिकित्सक व एएनएम अपनी ड्यूटी से गायब थे। उन्होंने मौके पर ही डयूटी से गायब चिकित्सक व एएनएम को निलंबित करने की अनुशंसा सीएस से कर दी। इस दौरान यहां मौजूद भाजपा नेता मदन स्नेही सहित दर्जनों स्थानीय लोगों ने सांसद से अस्पताल के चिकित्सकों और एएनएम की मनमानी की शिकायत करते हुए कहा कि अक्सर चिकित्सक अस्पताल से गायब रहते हैं। साथ ही चिकित्सकों व एएनएम की मिलीभगत से प्रसव के लिए अस्पताल आने वाली महिलाओं को निजी क्लीनिक में भेज दिया जाता है।
स्थानीय लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने सांसद से अस्पताल की चाहरदिवारी कराने, महिला चिकित्सक के स्थाई रूप से अस्पताल में रहने और अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने की मांग की। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष उदय सिंह, मदन स्नेही, कामेश्वर सिंह, विजय सिंह, अंगद सिंह, मंटू सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment