सौर ऊर्जा को बढ़ावा को सरकार कर रही काम : राज कुमार सिंह - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

सौर ऊर्जा को बढ़ावा को सरकार कर रही काम : राज कुमार सिंह

सौर ऊर्जा को बढ़ावा को सरकार कर रही काम : राज कुमार सिंह

Share This

केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री राज कुमार सिंह ने कहा कि देश में ऊर्जा की कमी को दूर करने एवं हर घर को रोशन करने के उद्देश्य से सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। चालू वर्ष के दिसंबर तक हर घर को रोशन करने का भारत सरकार का लक्ष्य है। वे सदर प्रखंड के महुली ग्राम में सोलर लैंप के विनिर्माण एवं वितरण की प्रक्रिया कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए बोल रहे थे। 

जीविका के बैनर के तहत शुरू इस योजना पर उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना अंर्तगत शुरू इस योजना में हर घर को रौशन करने के बाद हर घर में इंडक्शन चूल्हा भी उपलब्ध कराना है। श्री सिंह ने जीविका द्वारा इस दिशा में कार्य को बेहतर कहा और जीविया की दीदियों द्वारा समाज में आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए सराहा। अतिथियों का स्वागत करते हुए जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बालामुरूगन डी ने कहा कि जीविका के माध्यम अब तक 4 लाख से ज्यादा स्कूली बच्चों को सोलर लैंप का वितरण किया जा चुका है। बिहार के 18 जिलों के 63 प्रखंडों के 18 लाख विद्यार्थियों को सोलर लैंप देने का लक्ष्य है। यह लैंप महज 100 रूपये की दर से कक्षा 01 से 12 तक के सभी स्कूली बच्चों को वितरित किया जाना है। साथ ही जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को भी स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। 

आइआइटी, मुंबई के प्रोफेसर चेतन सोलंकी ने इस योजना से विद्यार्थियों एवं महिलाओं को रोजगार के लाभ की जानकारी दी। समारोह के दौरान बिहार हुआ रौशन का वीडियो फिल्म प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों को सोलर लैंप का वितरण भी किया गया।अतिथियों को भी दीदियों ने स्वयं निर्मित सोलर लैंप उपहार स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर शामिल लोगों में जीविका के विशेष कार्य पदाधिकारी ब्रजकिशोर पाठक, अपर समाहर्ता सुरेन्द्र प्रसाद, इ.इ.एस.एल के अपर महाप्रबंघक प्रभात कुमार के अलावे अर्चना तिवारी, सिद्धार्थ केशरी एवं संजय प्रसाद पासवान आदि प्रमुख थे। मंच संचालन अजय कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन ऊर्जा मंत्रालय के सलाहकार दिलीप निगम ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links