बिहार के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-77 पर रामपुरहरि गांव के निकट मंगलवार की सुबह तकरीबन 10:30 बजे बस व ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। इसमें ट्रक के चालक की मौत की सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, इस घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक सड़क पर ही पलट गया। घायलों को एसकेएमसीएच लाया गया। इनमें कई की हालत गंभीर है। एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व अन्य अधिकारी एसकेएमसीएच पहुंच गए।
बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद अनियंत्रित हुआ ट्र
स्थानीय लोगों ने बताया कि रामपुरहरि गांव से पहले एक बाइक सवार शिक्षक को मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया। वहां से भागने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीतामढ़ी की ओर से आ रही बस में सीधे टक्कर मार दिया।
एक माह के अंदर यह तीसरी घटना
मीनापुर थाना क्षेत्र में एक माह के अंदर यह तीसरी घटना है। 24 फरवरी को यहां से लगभग पांच किमी दूर धरमपुर में एक बोलेरो से कुचल कर नौ स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। दस लोग घायल हो गए। इसके बाद धरमपुर पेट्रोल पंप के निकट सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी मार्ग में यहां से 15 किमी दूर रुन्नीसैदपुर थाने के भनसपट्टी के निकट शनिवार को पुल की रेलिंग तोड़ गड्डे में बस गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।
No comments:
Post a Comment