रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन के पदों पर बहाली में 12 गुना से भी ज्यादा शुल्क में बढ़ोतरी, उम्र सीमा में कटौती को लेकर बेरोजगार युवकों का गुस्सा भड़क उठा है। इसके अलावा ग्रुप डी के पदों पर बहाली के लिए निकाले गये आवेदन में आईटीआई की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को ले बवाल शुरू कर दिया गया।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की। पथराव भी किया, जिसमें एक पुलिसकमी व एक दुकानदार घायल हो गया। पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। ट्रेनों से खींचकर पिटाई की और प्लेटफॉर्म खाली कराया। पटना-मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही ठप करते हुए ट्रेनों को भी अपने गुस्से का शिकार बनाया। छात्रों का हुजूम चलती ट्रेन पर चढ़ गया। छात्रों ने सबसे पहले आरा-सासाराम रेलखंड पर जाने वाली सासाराम पैसेंजर ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। इंजन का शीशा तोड़ दिया। हंगामे के कारण आरा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया घंटों परिचालन बाधित हो गया।
छात्रों व बेराजगारों को समझाने-बुझाने के लिए कई दौर की वार्ता चली, लेकिन विफल हो गई। बवाल के दौरान सासाराम पैसेंजर ट्रेन के इंजन का शीशा टूट गया। पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। एक दुकानदार भी घायल हुआ है। पूरा स्टेशन परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। तब पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। उधर, छात्रों के गुस्से की वजह से रोकी गई ट्रेन के कारण अप एंड डाउन लाइन पर तमाम रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को खड़ा करना पड़ा। बेरोजगार युवकों का कहना था कि लगभग 4 साल के बाद बहाली भी आई है तो उम्र सीमा 18-30 की जगह 18-28 कर दी गई। यही नहीं सामान्य वर्ग के अलावा ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग में भी उम्र सीमा पहले 18-35 की जगह 18-33 कर दी गई जो बिल्कुल जायज नहीं है। इसके अलावे 2014 में जो आखिरी बहाली रेलवे की आई थी उसमें अभ्यर्थियों को 40 रुपये का पोस्टल आर्डर लिया जाता था, वह बढ़ाकर एकाएक 500रुपया कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment