जम्मू कश्मीर में सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकियों के हमले के बाद आतंकियों ने श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप को भी निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन सीआरपीएफ के संतरी ने इस हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया। जिसके बाद आतंकी एक घर में जाकर छिप गए और लगातार फायरिंग कर रहे हैं। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। इस फायरिंग में बिहार के भोजपुर जिले के पीरो का जवान शहीद हो गया है। पीरो निवासी अब्दुल खैर खान का पुत्र मो. मोजाहिद सीआरपीएफ की 49 वीं बटालियन का जवान था। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने सुंजवां आर्मी कैंप और सीआरपीएफ कैेंप पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।
मूल रूप से भोजपुर के पीरो गांव निवासी राजमिस्त्री रहे अब्दुल खैर खां के पुत्र मुजाहीद सितम्बर 2011 में सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन में भर्ती हुए थे। केरल के पलीपुरम में उनकी ट्रेनिंग हुई, जिसके बाद उनकी पोस्टिंग हैदराबाद में हुई। छह माह पहले उनकी बटालियन श्रीनगर गई थी। 25 वर्षीय मुजाहीद बचपन से ही देशभक्ति की भावना से लवरेज थे। घर में मां हसीना खातून व भाभी का रो रोकर बुरा हाल है। उनकी शहादत की खबर मिलते ही घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।
No comments:
Post a Comment