प्रदेश के जिन जिलों में लोगों को ट्रेन टिकट आरक्षण के लिए करीब 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, वहां के डाकघरों में भी आरक्षण की सुविधा मिलेगी। ऐसे डाकघरों को चिह्नित किया जा रहा है। बिहार डाक सर्किल की ओर से आरा, पटना, छपरा, जहानाबाद, बक्सर, दरभंगा, मधुबनी, गया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, रोहतास, कैमूर, सीतामढ़ी, बेगूसराय समेत कई अन्य जिलों के डाकघरों में रिजर्वेशन काउंटर खोलने की योजना है।
इन जिलों मेें आरक्षण कराने के लिए अभी लोग लंबी दूरी तय कर रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। डाक विभाग के इस फैसले से जहां लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी, वहीं स्टेशन पर रिजर्वेशन के लिए कतार में भी नहीं लगना पड़ेगा। इससे लोगों के समय की भी बचत होगी।
अभी यहां के डाकघरों में हो रहा आरक्षण
प्रदेश के कुछ शहरों में रेल टिकट रिजर्वेशन काउंटर खुल चुका है। इसमें पूर्णिया, कटिहार, घोसी, टेकारी और पालीगंज शामिल हैं। यहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काउंटर खुला रहता है। इससे इन इलाकों के लोगों को काफी सहूलियत हो रही है।
No comments:
Post a Comment