सेल्फी से हाजिरी बनाएंगे बिहार सरकार के कर्मचारी, बिहार बना सेल्फी एटेंडेंस वाला पहला राज्य - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

सेल्फी से हाजिरी बनाएंगे बिहार सरकार के कर्मचारी, बिहार बना सेल्फी एटेंडेंस वाला पहला राज्य

सेल्फी से हाजिरी बनाएंगे बिहार सरकार के कर्मचारी, बिहार बना सेल्फी एटेंडेंस वाला पहला राज्य

Share This

भागलपुर जिले में ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की अपने कार्यालय व क्षेत्र में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सेल्फी एटेंडेंस मॉनीटरिंग सेवा (संसेवा) लागू हो गई है। इस सेवा को लागू करने वाला भागलपुर देश का पहला जिला बन गया है। प्रथम चरण में इसकी परिधि में बीडीओ, पीओ सहित ग्रामीण विकास के कर्मी आएंगे। मोबाइल एप सेवा का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, डीएम आदेश तितरमारे, डीडीसी आनंद शर्मा, एसएसपी मनोज कुमार व प्रशिक्षु आइएएस वैभव चौधरी ने किया।


डीडीसी ने बताया कि संसेवा मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। भारत में यह पहला एप है जिसमें जीपीएस टेक्नोलॉजी, जियो फेंसिंग, सेल्फी इमेज कैप्चरिंग की सुविधा उपलब्ध है। इससे भागलपुर जिले के किसी भी सरकारी कर्मचारी का कार्य दिवस में औचक निरीक्षण एवं उपस्थिति संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त किया जा सकता है 1कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित पाए जाने पर उन कर्मियों को कारणपृच्छा नोटिस संसेवा के माध्यम से भेजा जाएगा। इस एप से जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में पदाधिकारियों और कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी।

उन्होंने बताया कि 16 बीडीओ, सात ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, 11 लेखा सहायक, 19 कार्यपालक सहायक, 198 ग्रामीण आवास सहायक, 16 कार्यक्रम पदाधिकारी, 11 लेखापाल, 16 कार्यपालक सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर, 17 कनीय अभियंता, 179 पंचायत रोजगार सेवक एवं सहायक अभियंताओं की उपस्थिति एप के माध्यम से दर्ज होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links