सीएम नीतीश ने किया शुकराना समारोह का शुभारंभ, हर जगह दिख रहा 'जी आया नूं' - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

सीएम नीतीश ने किया शुकराना समारोह का शुभारंभ, हर जगह दिख रहा 'जी आया नूं'

सीएम नीतीश ने किया शुकराना समारोह का शुभारंभ, हर जगह दिख रहा 'जी आया नूं'

Share This


गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अजीज खां के पुत्र और शिष्य उस्ताद शाहिद परवेज के सितार वादन से हुई। 


बता दें कि गुरु गोविन्द सिंह महाराज का 350 वां प्रकाश पर्व जनवरी 2017 के प्रथम सप्ताह में धूमधाम से सम्पन्न हुआ था और अब 23 से 25 दिसंबर तक प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह मनाया जा रहा है। शुकराना समारोह के लिए सिख श्रद्धालुओं का आगमन देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी होने लगा है।प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के आयोजन की तैयारी को भव्यता दिया गया है। सिख श्रद्धालुओं के लिए पटना साहिब एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक धर्म स्थली है।


350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह को लेकर तख्त हरमंदिर साहिब और पटना के आस-पास के क्षेत्र में स्थापित प्रमुख गुरुद्वारों बाल लीला गुरुद्वारा, गुरु का बाग, कंगन घाट गुरुद्वारा, सोनार टोली पादरी की हवेली के पास गाय घाट गुरुद्वारा व हांडी साहिब गुरुद्वारा जैसी जगहों पर अभी से ही उत्सव का माहौल है। इनमें से तख्त श्री हरमंदिर साहिब सिख जगत के कुल 5 तख्त केंद्रों में से एक है। देश और दुनिया के कोने-कोने से सिख श्रद्धालु बड़ी संख्या में पटना पहुंचने लगे हैं। सिख श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। बाईपास थाना के पास बने टेंट सिटी में 35,000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यही नहीं, लंगर की व्यवस्था के साथ ही स्वागत क्षेत्र को 14 ब्लॉक में बांटा किया गया है।

सिख श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सहायता के दृष्टिकोण से पटना शहर स्थित विभिन्न रेलवे स्टेशन जैसे पाटलिपुत्र जंक्शन, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, गुलजारबाग स्टेशन, पटना साहिब एवं पटना घाट रेलवे स्टेशन, पटना एयरपोर्ट से पटना सिटी की ओर जाने वाले महत्वपूर्ण मार्गों पर 55 हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links