भोजपुरी फिल्म एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ दर्शकों के बीच नए रोल में आने वाले हैं। नए फिल्म में निरहुआ घुड़सवारी और तलवारबाजी करते दिखेंगे। फिल्म 'वीर योद्धा महाबली' की शूटिंग महाराष्ट्र के शिलोत्तर में चल रही है। यह फिल्म भोजपुरी समेत चार भाषाओं में रिलीज होगी।
अबतक की सबसे बड़ी बजट से बनने वाली भोजपुरी फिल्म वीर योद्ध महाबली की शुटिंग मुंबई में जोर-शोर से चल रही है। इस फिल्म के हीरो दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि यह फिल्म भोजपुरी फिल्म के इतिहास में सबसे महंगी फिल्म है। इसकी लागत 20 करोड़ रुपय से भी अधिक है। इस फिल्म के डायरेक्टर इकबाल बख्सी, प्रोड्यूसर रमेश व्यास और अभिनेत्री आम्रपाली हैं।
निरहुआ ने की काफी मेहनत
फिल्म के प्रोमो शॉट के लिए निरहुआ को 100 घुड़सवारों के साथ फिल्माया जा रहा है। उन्होंने शॉट फिल्माए जाने के पहले काफी रिहर्सल किया। ढाई मिनट के टीजर की शूटिंग के लिए निर्देशक इकबाल बक्श ने चार कैमरे का सेटअप लगाया था। निरहुआ ने कहा कि इस फिल्म को 100 दिन की शूटिंग में पूरा किया जाएगा। फिल्म काफी भव्य है और सैकड़ों घोड़ों और घुड़सवारों का प्रयोग किया जाएगा। लक्ष्मी गणपति के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता एम रमेश व्यास हैं।
No comments:
Post a Comment