जानकारी के अभाव में दो दिनों में एक भी टिकट नहीं हुईं बुकिंग।
जेब में रुपये व कार्ड नहीं रहने के बाद भी यात्रियों का टिकट होगा बुक
दानापुर रेलमंडल के आरा सहित देश सभी रेलवे स्टेशनों पर भीम एप से टिकट बुक करने की सुविधा की शुरुआत हो गयी है. शनिवार से इसकी शुरुआत रेलवे द्वारा कर दी गयी, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी आरा रेलवे स्टेशन से एक भी टिकट भीम एप से बुक नहीं हुआ है. जानकारी के अभाव में रेलवे की इस सुविधा का लाभ लोग नहीं ले पा रहे हैं.
अब आम जनता को जेब में पैसा लेकर काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा. अगर उनके मोबाइल में भीम एप अपलोड है, तो उन्हें बिना कैश के ही टिकट मिल जायेगा.
सेवा के लिए एप को करना होगा स्टॉल
भीम एप से टिकट लेने के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल में इस एप को स्टॉल करना होगा. इसके बाद इस सेवा का लाभ रेल यात्री ले सकते हैं. टिकट लेने के बाद रेलवे स्टेशन स्थित टिकट काउंटर पर यात्री का पूरा डीटेल दर्ज कर लिया जाएगा, जिन यात्रियों के मोबाइल में भीम एप अपलोड है. वे रेलवे के किसी भी काउंटर से टिकट हासिल कर सकते हैं. एक छोटी से प्रक्रिया के बाद हाथ में टिकट होगा और भीम एप के जरिये यात्री के एकाउंट से किराया कट जायेगा.
पीओएस मशीन से पहले से ही कट रहा टिकट
गत वर्ष से ही रेलवे द्वारा पीओएस मशीन से टिकट दिया जा रहा है. इस सेवा के लाभ के लिए यात्री को कार्ड स्वाइप कर पासवर्ड डालना पड़ता है. इसके साथ ही उसके बैंक एकाउंट से किराये का पैसा कट जाता है. इससे लोगों को जेब में रुपये लेकर जाने की जरूरत नहीं होती है.
एप से जनरल व रिजर्वेशन दोनों टिकटों की होगी बुकिंग
भीम एप से यात्री आरक्षित और जनरल दोनों तरह के टिकट बुक करा सकते हैं. स्टेशन के काउंटरों से भीम एप से टिकट मिलना शुरू हो गया. रेलवे कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम कर रहा है. इसी दिशा में भीम एप से टिकट लेने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
Sir, your articles are very helpful and this one is also very nice. I have a suggestion that you have an arrangement of pop up email subscription form for subscribe your blog. After this all your articles notification will come by email.
ReplyDelete