राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीसरे कृषि रोडमैप को लॉन्च करने के लिए आज बिहार के दौरे पर पटना पहुंचेंगे. राष्ट्रपति यहां 1 लाख 54 हजार करोड़ के कृषि रोडैमप के साथ नौबतपुर के लिए बिजली के अलग कृषि फीडर का भी शुभारंभ करेंगे. कृषि रोडमैप में फसल के साथ साथ मत्स्यपालन, पशुपालन, सहकारिता यानी सब क्षेत्रों में तरक्की की बात है. राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद पहली बार बिहार आ रहे हैं. राष्ट्रपति बनने के पहले वो बिहार के गर्वनर रह चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति 11.25 बजे विमान से पटना पहुंचेंगे. 11.45 बजे राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे. 12 बजे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति 1.05 बजे जेपी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे. इसके बाद राजभवन जाएंगे और फिर 3.30 मिनट पर दिल्ली के रवाना हो जाएंगे.
No comments:
Post a Comment