साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के नए नियम के अनुसार आज से घर या दुकान के अंदर लगे डिजिटल मीटर को बाहर शिफ्ट करने का काम शुरु हाेगा। कंपनी ने यह जिम्मेवारी हैपीनेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को साैंपा है। विदुत कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बरियो ने बताया कि पहले से घर या दुकान के अंदर लगे हुए मीटर को उपभोक्ताओं के घर के बाहर लगाए जाएगा। प्रथम चरण में शहर के अनाईठ इलाके में मीटर को शिफ्ट किया जा रहा है। दूसरे चरण में ग्रामीण इलाकों में यह अभियान चलाया जाएगा।
उन्होने बताया कि घर दुकान बंद रहने पर रीडींग करने में बिजली कर्मी को काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है। घर के बाहर मीटर लगने से यह समस्या नहीं होगी और साथ ही साथ बिजली चोरी में भी कमी आएगी।
No comments:
Post a Comment