मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कानून का शासन ही बिहार की पहचान है। इसे कायम रखने के लिए पुलिस को जो भी करना हो, करे बस बिहार की पहचान कहीं से खराब नहीं हो। पुलिस वाले टाइट रहेंगे तो गड़बड़ी नहीं होगी। कानून का शासन हर हाल में कायम रहना चाहिए। सरकार आपके (पुलिस) साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री मंगलवार को संवाद भवन से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा बनाए गए 54 थाना सहित 174 नवनिर्मित पुलिस भवनों के उद्घाटन और 23 पुलिस भवनों के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी ने अपराध किया है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई होगी। चाहे कोई भी दोषी हो, उसे कानून के कटघरे में कड़ा किया जाएगा। सरकार का जो नजरिया है, वही पुलिस का भी नजरिया होना चाहिए। जिले में अगर एसपी सतर्क रहेंगे तो नीचे सब-कुछ ठीक होगा। उन्होंने कहा कि समाज में चंद ऐसे लोग हैं जो पावर का मतलब किसी भी तरह धन कमाना समझते हैं। ऐसे लोगों के कारण पूरा सिस्टम बदनाम हो जाता है। गड़बड़ी करने वाला चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
No comments:
Post a Comment