बिहार के स्कूलों में 19 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. स्कूलों के साथ ही कॉलेजों में भी शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी. सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने आज ये बातें एक स्थानीय न्यूज चैनल से खास बातचीत में कहीं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए सरकार जल्द ही 19,000 शिक्षकों की बहाली करने जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षकों की कमी है, जिसे जल्द ही पूरा किया जायेगा ताकि बच्चों को गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जा सके.
राज्य के कॉलेजों में 70 प्रतिशत शिक्षकों के पद खाली होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री कृष्णननंदन वर्मा ने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों को नियुक्त करने के लिये कॉलेज सेवा आयोग का गठन कर लिया गया है. जल्द ही कॉलेजों में भी शिक्षकों की बहाली होगी, क्योंकि सरकार का मुख्य उद्देश्य है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना. उन्होंने कहा कि बीपीएससी अब कॉलेज शिक्षकों की बहाली नहीं करेगा. शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य के कॉलेजों में 70 फीसद पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर बहाली के लिए कॉलेज सेवा आयोग का गठन किया गया है। कॉलेजों में भी शिक्षकों की बहाली जल्द ही होगी।
No comments:
Post a Comment