अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन आगामी 4 अक्टूबर को है. इस अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत आरा की पवित्र धरती पर आने वाले हैं. इस बात की पुष्टि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की. उन्होंने कहा कि यहां आने का मकसद स्वामी जी से आशीर्वाद लेना और संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन की तैयारी को लेकर जानकारी इकट्ठा करना है.
चंदवा में आयोजित महायज्ञ सह अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मलेन में शामिल होने पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में संस्कृति और संस्कार का विकास होता है.ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. इस महायज्ञ के माध्यम से संस्कार की शिक्षा मिलती है. उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी कोने—कोने से लोग श्रद्धालु आ रहे हैं. उनका इस भोजपुर की धरती पर स्वागत है. उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्य महकमे की तरफ से पूरा इंतजाम किया गया है. यह अच्छी बात है कि भोजपुर में महायज्ञ सह अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन हो रहा है.
No comments:
Post a Comment